छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar Dussehra: देर रात माता के भजन की धुन पर जमकर थिरके IPS अफसर और जवान - थिरकते

बस्तर में दशहरा (Bastar Dussehra) पर्व की तैयारियों के बीच बीते रात बस्तर पुलिस (Bastar Police) माता के भजन के धुन ( Tune of Mata Bhajan ) में जमकर थिरकते (Dance ) नजर आये.

Bastar Dussehra
माता के भजन की धुन में जमकर थिरके आईपीएस

By

Published : Oct 15, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरःबस्तर दशहरा (Bastar Dussehra) पर्व विश्व विख्यात है. ये पर्व बस्तर (Bastar) में 75 दिनों तक चलता रहता है. इस पर्व में अद्भुत रस्में भी निभाई जाती है. यही कारण है कि हर साल बस्तर में दशहरा (Dussehra) पर्व मनाने दूर-दराज से लोग आते हैं. इतना ही नहीं यहां इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बस्तर पुलिस पर भी काफी जिम्मेदारी होती है. हजारों की संख्या में इस पर्व में शामिल होने वाले लोगों को नियंत्रण करना और राज परिवार के साथ ही वीआईपी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आला अधिकारियों की सुरक्षा का पुलिस की ओर से खासा इंतजाम होता है. बीते रात जब बस्तर दशहरा पर्व की रस्में अंतिमचरण पर थी. इसके बाद बस्तर पुलिस (Bastar Police) के अधिकारी और जवान माता के भजन पर जमकर ( Tune of Mata Bhajan ) थिरके.

बस्तर में दशहरा

नृत्य में आईपीएस सहित अन्य पुलिसकर्मी हुए शामिल

महिला IPS अधिकारी (IPS officer) अंकिता शर्मा समेत बोधघाट कोतवाली के थाना प्रभारी, महिला डीएसपी, आरआई समेत ड्यूटी पर लगे कई जवान देर रात अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद माता के भजन पर जमकर थिरके. दरअसल दशहरा पर्व के दौरान बस्तर में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. माता के भजनों में बस्तर के आदिवासी समेत शहरवासी भी जमकर थिरकते है. बीते रात शहरवासियों के साथ पुलिस अधिकारी भी माता के भजन की धुन पर बस्तरिया नृत्य करते नजर आए.

Bastar Dussehra: मावली परघाव रस्म के जरिए दंतेवाड़ा से मावली माता दशहरा मनाने जगदलपुर पहुंची

पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका अहम

इस पर्व को सही तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बस्तर पुलिस के साथ-साथ अन्य जिलों के पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन करते हैं. साथ ही किसी तरह की पर्व में हुड़दंग ना मचे और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस के अधिकारियों के साथ ही जवानों पर रहती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details