जगदलपुरःबस्तर दशहरा (Bastar Dussehra) पर्व विश्व विख्यात है. ये पर्व बस्तर (Bastar) में 75 दिनों तक चलता रहता है. इस पर्व में अद्भुत रस्में भी निभाई जाती है. यही कारण है कि हर साल बस्तर में दशहरा (Dussehra) पर्व मनाने दूर-दराज से लोग आते हैं. इतना ही नहीं यहां इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बस्तर पुलिस पर भी काफी जिम्मेदारी होती है. हजारों की संख्या में इस पर्व में शामिल होने वाले लोगों को नियंत्रण करना और राज परिवार के साथ ही वीआईपी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आला अधिकारियों की सुरक्षा का पुलिस की ओर से खासा इंतजाम होता है. बीते रात जब बस्तर दशहरा पर्व की रस्में अंतिमचरण पर थी. इसके बाद बस्तर पुलिस (Bastar Police) के अधिकारी और जवान माता के भजन पर जमकर ( Tune of Mata Bhajan ) थिरके.
नृत्य में आईपीएस सहित अन्य पुलिसकर्मी हुए शामिल
महिला IPS अधिकारी (IPS officer) अंकिता शर्मा समेत बोधघाट कोतवाली के थाना प्रभारी, महिला डीएसपी, आरआई समेत ड्यूटी पर लगे कई जवान देर रात अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद माता के भजन पर जमकर थिरके. दरअसल दशहरा पर्व के दौरान बस्तर में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. माता के भजनों में बस्तर के आदिवासी समेत शहरवासी भी जमकर थिरकते है. बीते रात शहरवासियों के साथ पुलिस अधिकारी भी माता के भजन की धुन पर बस्तरिया नृत्य करते नजर आए.