जगदलपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर(Bastar) में बस्तर दशहरा (Bastar Dussehra)पर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस पर्व के अद्भुत और रोचक रस्मों की अदायगी शुरू हो चुकी है. वहीं, इस बार इस दशहरा (Dussehra) पर्व में मां आदिशक्ति का रूप प्रदेश की महिला पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. एक तरफ जहां पुलिस महिला (Police lady)के बैंड द्वारा दंतेश्वरी देवी ( Devi Danteshwari) के भजन के धुन पर दशहरा पर्व (Dussehra festival) के हर रस्मो को निभाया जा रहा है. तो वहीं, दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध रथ परिक्रमा (rath parikrama) के दौरान इतिहास में पहली बार ( First time in history) महिला पुलिस (Female police) कर्मियों ने बंदूक (GUN)से सलामी देकर फूल रथ परिक्रमा (Phool parikrama rath)का शुभारंभ किया है.
महिला पुलिसकर्मियों ने मां दंतेश्वरी को बंदूक से दी सलामी बता दें कि हर वर्ष फूल रथ परिक्रमा रस्म के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर दंतेश्वरी माता को सम्मान दिया जाता है. लेकिन इस बार महिला शक्ति ने मां दंतेश्वरी को सलामी देकर रथ परिक्रमा की शुरुआत की. जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है.
नारी शक्ति का पर्व है नवरात्र
महिला शक्ति जो कि मां दुर्गा का रूप मानी जाती हैं, इस बार उनके ही हाथों मां को सलामी दी गई. बता दें कि नवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मां आदिशक्ति की आराधना करती हैं. बस्तर पुलिस भी महिला शक्ति को भलीभांति जानती है. यही वजह है कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के दौरान इस वर्ष महिला शक्ति को महत्व देते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पर्व के दौरान महिला बैंड और महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा सलामी देने का निर्णय लिया.
हर वर्ष दी जाती है पुलिस के जवानों द्वारा सलामी
बताया जा रहा है कि हर वर्ष दशहरा पर्व के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा रथ परिक्रमा के दौरान मां दंतेश्वरी को सलामी दी जाती है. इस दौरान बस्तरिया बाजे की धुन पर सभी रस्मों को निभाया जाता है. हालांकि इस बार सब कुछ खास तरीके से हुआ. इस वर्ष बस्तर पुलिस द्वारा तैयार किए गए महिला बैंड के द्वारा मां दंतेश्वरी देवी के भजन की धुन पर हर रस्मों की अदायगी के साथ ही पहली बार महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा मां दंतेश्वरी देवी को सलामी दी जा रही है.
जानिए... विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की रोचक और महत्वपूर्ण रस्में
अब हर वर्ष महिला पुलिसकर्मी देंगी मां को सलामी
इस विषय में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि सभी महिलाएं मां आदिशक्ति के स्वरूप होती हैं. पिछले साल नवरात्र के दौरान ही महिला बैंड ने पहली बार अपनी प्रस्तुति दी थी. पूरे बस्तर के साथ-साथ प्रदेश में इस महिला बैंड की जमकर तारीफ हुई थी. जिसके बाद यह तय किया गया कि नवरात्रि पर्व के दौरान महिला शक्ति मां दंतेश्वरी देवी की भजन की धुन बजाएंगे. साथ ही इस वर्ष महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा सलामी देने के बाद अब हर नवरात्रि और दशहरा पर्व पर महिला पुलिसकर्मी मां दंतेश्वरी देवी को बंदूक से सलामी देकर सम्मान करेंगी.
पूरे बस्तर में महिला पुलिसकर्मियों की हो रही तारीफ
इधर, पहली बार महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मां दंतेश्वरी देवी को बंदूक से दी गई सलामी के बाद पूरे बस्तर वासियों ने उनकी तारीफ की. जिसके बाद पुलिस विभाग ने निर्णय लिया है कि दशहरा पर्व के दौरान खासकर फूल रथ परिक्रमा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा ही मां दंतेश्वरी देवी को सलामी दी जाएगी.