जगदलपुर: बस्तर दशहरा में आज डोली विदाई की रस्म निभाई गई है. परंपरा के मुताबिक बस्तर के राजा इस आखिरी रस्म में मावली माता को विदाई देने राजमहल से 3 किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं. मौके पर धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है और जिया डेरा मंदिर में माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें विदा किया जाता है.
बस्तर में आज भी यह रस्म पूरे विधि-विधान से निभाई जाती है. गाजे-बाजे के साथ माता के डोली को सत्रों से सलामी दी जाती है. बस्तर के राजकुमार कमलचंद भंजदेव ने मावली माता की डोली और छत्र की विधि-विधान से पूजा कर डोली को दंतेवाड़ा के लिए कर दिए हैं.