जगदलपुर: प्रदेश में दोबारा कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह दिखने लगी है. बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रो में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही नेता सामु कश्यप से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं. कांग्रेस के पुराने और दिग्गज माने जाने वाले सामु कश्यप को पार्टी से निकाले जाने की मांग की जा रही है. जिससे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी में हडकंप मच गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामु कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सामु कश्यप को पार्टी से निकालने की मांग ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमान संभालने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान से 15 दिनों के अंदर सामु कश्यप को पार्टी से निकालने की मांग की है. ऐसा नहीं किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने की बात कही है. कार्यकर्ताओं ने सामु पर पैसों की मांग करने और पहुंच के गलत फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं.
कौन है सामु कश्यप
बस्तर में जमीनी स्तर के नेताओं में सामु कश्यप का नाम आता है. फिलहाल सामु AICC के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य है. सामु कश्यप 2013 विधानसभा चुनाव में जगदलपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रह चुका है. बस्तर के बड़े कांग्रेसी नेताओं में सामु कश्यप को जाना जाता है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: प्रदेश में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव, अब 861 एक्टिव केस
क्या है आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि सामु कश्यप लगातार कार्यकर्ताओ को परेशान कर रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं लगातार पैसों की मांग कर रहा है. साथ ही राशन दुकान संचालकों से 2 हजार रूपए प्रति महीने की मांग कर रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता उससे परेशान हैं और पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं. बता देें राजनीतिक जानकार छत्तीसगढ़ में लंबे वक्त तक कांग्रेस के सत्ता में आ पाने का कारण अंतर्कलह को मानते हैं. कांग्रेस में इसे खत्म करवाकर भूपेश बघेल ने सरकार बनाई है. लेकिन दोबारा ऐसी खबरे जोर पकड़ रही है.