छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रचार के लिए लोगों की फेवरेट हैं प्रियंका, लिस्ट में राहुल का नाम नीचे - छत्तीसगढ़ न्यूज

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम सबसे ऊपर है.

प्रियंका गांधी

By

Published : Mar 23, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: दलों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. अपने-अपने चेहरों का आगे कर पार्टियां वोट मांग रही हैं. बस्तर में पहले चरण यानी कि 11 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. यहां कांग्रेसी उत्साह में हैं और स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम सबसे ऊपर है.

वीडियो

प्रियंका गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय राजनीति में उतर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में बकायदा रोड शो और रैलियां भी प्रियंका की हो चुकी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी समेत कार्यकर्ता बस्तर में प्रचार के लिए प्रियंका गांधी की मांग कर रहे हैं, जिससे बस्तर से जो गांधी परिवार का जुड़ाव है और उनके प्रचारक के रूप में इस सीट पर कांग्रेस को सफलता मिलेगी.

बस्तर में 11 अप्रैल को होना है मतदान
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान बस्तर में 11 अप्रैल को होना है और इसके लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टीयां अपने-अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में जुटे हुए हैं. छत्तीसगढ़ मे 11 में से 10 लोकसभा सीट भाजपा के कब्जे में है और सिर्फ दुर्ग सीट ही कांग्रेस के पास है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर प्रियंका
बस्तर में लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में अब कांग्रेस प्रत्याशी सहित कार्यकर्ता बस्तर में प्रचार के लिए प्रियंका गांधी की मांग कर रहे हैं. अभी चुनाव प्रचार के लिए पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर रही है और बस्तर में कांग्रेस के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी कांग्रेसियों की पहली पसंद बनी हुई हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details