जगदलपुर: बस्तर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने पूरे जिले में विवाह समारोह के अनुमति नहीं देने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को दिए हैं. कलेक्टर ने अगले आदेश तक किसी भी क्षेत्र में शादी की अनुमति नहीं देने का आदेश जारी किया. इसके अलावा कलेक्टर ने बस्तर में मनाए जाने वाले आमा त्योहार और ईद उल फितर का त्योहार भी घर में ही रहकर मनाने की अपील लोगों से की है.
शादी समारोह और अंत्येष्टि में भीड़ से बढ़ रहा कोरोना
कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि लगातार देखने में आ रहा है कि बस्तर जिले में शादी समारोह और अंत्येष्टि जैसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में बस्तर कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अंत्येष्टि कार्यक्रम में केवल 10 लोग ही शामिल हो. कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को शादी की अनुमति नहीं देने के भी निर्देश दिए हैं.
रायपुर में एपीएल कार्ड धारकों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म, अब अगली खेप का इंतजार