छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना जांच में लापरवाही: 5 BMO को कारण बताओ नोटिस - 5 BMO को कारण बताओ नोटिस

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने जिले में अलर्ट जारी किया है. कलेक्टर ने कोरोना जांच में तेजी लाने के साथ सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के केस में कलेक्टर ने जिले के 5 विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी किया है.

show-cause-notice-to-bmo
BMO को कारण बताओ नोटिस

By

Published : Mar 2, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना जांच कम होने पर तोकापाल, बास्तानार, लोहण्डीगुड़ा, दरभा और बकावण्ड ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर और बीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं. कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय कोरोना टास्कफोर्स की बैठक में नोडल अधिकारी को इन सभी बीएमओ और बीपीएम को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. आदेश में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के निर्देश भी दिए हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने 5 विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. सभी बीएमओ से 2 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है.

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस

जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में बस्तर कलेक्टर ने जिले में पूरी तरह से कोरोना से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पूरे जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच की जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम को पूरी तरह से मुस्तैद रखें. कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को डिमरापाल अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में उपचार करें और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.

केशकाल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत

बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई

एसएसटी और एफएसटी को कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घुमने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों, होटल्स और अन्य जनरल स्टोर्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. व्यापारी संस्थानों को कोरोना के नियमों का खास तौर पर पालन करने को कहा गया है. कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले संस्थानों को पर भी कार्रवाई ने आदेश दिए हें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details