जगदलपुर: बस्तर में भी टीकाकरण लगातार जारी है. जिसमें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को टीका लगाने के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है. मंगलवार को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर एसपी दीपक झा ने भी टीका लगवाया. इसके अलावा नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल और डिप्टी कलेक्टर ने भी टीका लगावाया.
बस्तर कलेक्टर और एसपी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन बस्तर कलेक्टर के साथ-साथ जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और अपर कलेक्टर ने भी कोरोना से बचने के लिए कोविड का टीका लगावाया.
जिले में पहुंची दूसरी खेप
बस्तर जिले में कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंच चुकी है. लोगों को लगातार कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है. शुरुवाती दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. जिसके बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को टीका लगाया जा रहा है.
बस्तर कलेक्टर और एसपी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन दुर्ग: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना टीका
लोगों से की टीका लगवाने की अपील
मंगलवार दोपहर महारानी अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अधिकारियों ने टीका लगवाया. कलेक्टर ने वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है. किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने जिले वासियों को खुद और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने और कोरोना को हराने की अपील की.
बस्तर कलेक्टर और एसपी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन कलेक्टर ने किया हस्ताक्षर
कलेक्टर ने यहां कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के लिए हस्ताक्षर भी किया. इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर दीप्ति गोते ने भी इसी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टिका लगवाया. बस्तर जिले में स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छताकर्मी के साथ ही अब राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइनर्स को टीका लगाया जा रहा है.