जगदलपुर: कैट ने GST के कड़े प्रावधानों के विरोध में 26 फरवरी शुक्रवार को भारत में व्यापार बंद का आह्वान किया है. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने संभाग के सभी व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की है. 26 फरवरी को सभी व्यापारी अपना व्यापार बंद रखकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
GST में 120 बार संशोधन हो सकता है तो कृषि कानूनों में क्यों नहीं : भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह
GST के नए नियमों से व्यापारियों का हो रही परेशानी
देश की 40 हजार से अधिक व्यापारी संस्थानें बंद को अपना पूर्ण समर्थन दे रही है. 8 करोड़ व्यापारी अपना व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर पारख ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि GST में अनेक संशोधन हुए हैं. इन संशोधनों की वजह से टैक्स प्रणाली सरल होने की बजाय और दुविधापूर्ण बन गई है.
जानें, क्यों चर्चा में रहा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का यह भाषण
व्यापारियों से पेनाल्टी के रूप में वसूले जा रहे लाखों रुपये
व्यापारी की एक छोटी गलती पर लाखों रुपये पेनाल्टी के रूप में वसूले जा रहे हैं. यहां तक कि अधिकारियों को यह अधिकार दिए गए हैं. वह बिना किसी सुनवाई के या बिना किसी नोटिस के जीएसटी पंजीयन रद्द कर सकते हैं. जीएसटी एसेसमेंट के खिलाफ व्यापारियों को अपील की भी सुविधा नहीं है. उसे अपील के लिए अदालत जाना पड़ता है. इमानदारी से व्यापार करने वाले व्यापारियों के साथ ये प्रावधान पूरी तरह से ज्यादती है.
प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
बस्तर संभाग के व्यापारी अपना व्यवसाय शुक्रवार को बंद रखेंगे. बस्तर जिले के साथ-साथ कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में भी व्यापारी अपना व्यवसाय बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. व्यापारी अपने एक दिवसीय बंद के दौरान शहर के गोल बाजार में धरना प्रदर्शन करेंगे. शाम 3 बजे पूरे शहर में विशाल बाइक रैली निकालेंगे. प्रधानमंत्री के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.
केमिस्ट ड्रजिस्ट एसोसीएशन ने दिया समर्थन
बस्तर में बंद को केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने भी पूरा समर्थन दिया है. शहर के सभी दवाई दुकानों संचालक आधा शटर बंद रख बंद को अपना समर्थन देंगे.