छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बस्तर संभाग में अगले दो दिनों तक हो सकती है भारी बारिश - bastar administration issued alert on rain

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के कारण बस्तर संभाग में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही संभाग के 7 जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया है.

bastar administration issued alert on heavy rain in  next two days
बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट

By

Published : Oct 14, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी है. कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण बस्तर संभाग में भी पिछले 2 दिनों से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के कारण संभाग में 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान, आंध्रप्रदेश तट से टकराकर काकीनाडा को पार कर गया है. जो पश्चिम दिशा में प्रति घंटा 24 किलोमीटर की गति से आगे बढ़ रहा है , हालांकि अगले 6 घंटे में इसके कमजोर होने और 12 घंटे में निम्न दाब के रूप में बदलने की संभावना है. इसके पहले 2013 में 14 अक्टूबर को तूफान के कारण बस्तर में भारी बारिश से लोग परेशान हुए थे, इधर बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण किसानों को फसल नुकसान की चिंता भी सता रही है.

पढ़ें:पंडरिया: तालाब का पार टूटने से कई घरों में भरा पानी

चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से हवा के साथ मध्यम बारिश हो रही है. इससे धान की फसल पानी में गिर रही है. किसान पकी हुई फसल की कटाई भी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं मौसम विज्ञानी ने आने वाले 48 घंटे में पूरे बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही संभाग के 7 जिलों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details