बस्तर:छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी है. कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण बस्तर संभाग में भी पिछले 2 दिनों से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के कारण संभाग में 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान, आंध्रप्रदेश तट से टकराकर काकीनाडा को पार कर गया है. जो पश्चिम दिशा में प्रति घंटा 24 किलोमीटर की गति से आगे बढ़ रहा है , हालांकि अगले 6 घंटे में इसके कमजोर होने और 12 घंटे में निम्न दाब के रूप में बदलने की संभावना है. इसके पहले 2013 में 14 अक्टूबर को तूफान के कारण बस्तर में भारी बारिश से लोग परेशान हुए थे, इधर बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित है. वहीं चक्रवाती तूफान के कारण किसानों को फसल नुकसान की चिंता भी सता रही है.