जगदलपुर: बस्तर में भारी बारिश का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं अगले 24 घंटे में बस्तर इलाके में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं.
बारिश के चलते ग्रामीण अंचलों के सड़कों में लबालब पानी भर गया है जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं कई इलाकों में ग्रामीण सड़कों में पानी भर जाने से अपनी जान जोखिम में डालकर घर जाने को मजबूर हैं. पिछले 6 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कई गांवों में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
बीती रात भी जगदलपुर शहर से लगे भेजापदर गांव में 34 लोग बाढ़ में फंस गए थे ,जिन्हें एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला. वहीं कई गांव टापू में तब्दील हो जाने की वजह से उन्हें प्रशासन की ओर से राहत शिविर में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इधर धर्म नगरी कहे जाने वाले चपका ग्राम में भी शिव मंदिर पूरी तरह से लबालब पानी से भर गया है.