छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर लगाए पोस्टर फाड़ने के आरोप - भाजपा पर आरोप

शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के बैनर फाड़ने का मामला सामने आया है. प्रत्याशी ने मामले की शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

Banners of Congress candidate torn in Jagdalpur
कांग्रेस प्रत्याशी के बैनर फाड़े

By

Published : Dec 14, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शहर के राजीव गांधी वार्ड से कांग्रेस की प्रत्याशी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर उनके बैनर और पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की प्रत्याशी कविता साहू ने चुनाव प्रचार के लिए वार्ड में सभी ओर अपने बैनर-पोस्टर लगवा रखे हैं. शनिवार को जब उनके कार्यकर्ता वार्ड में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रत्याशी के फोटो वाले बैनर को शरारती तत्वों ने फाड़ दिया है.

मामले पर कविता साहू ने इसकी शिकायत निर्वाचन शाखा और बोधघाट थाने से की है. इस पूरे मामले पर कविता ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा के सारे पोस्टर सही सलामत हैं. उसी स्थान पर कांग्रेस के पोस्टरों को ही फाड़ा गया है.

जांच में जुटी पुलिस
कविता ने कहा कि जिन लोगों से भाजपा पोस्टर लगवा रही है ये उनकी ही शरारत है. वहीं मामले की जांच करने बोधघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन अब तक शरारती तत्वों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details