रायपुर/बस्तर: बस्तर में तबाही की बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से बस्तर के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. सबसे ज्यादा असर बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में पड़ा है. यहां कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका (Kawasi Lakhma to visit flood affected of bastar ) है. इंद्रावती और शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गोदावरी का जल स्तर बढ़ने से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. यही वजह है कि बस्तर में बाढ़ को लेकर सीएम भूपेश बघेल हरकत में आ चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने और बस्तर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. मंत्री कवासी लखमा हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर यहां की स्थिति का जायजा (CM Baghel instructed Minister Kawasi Lakhma to visit flood affected of bastar) लेंगे.
शबरी नदी का पानी सुकमा के कई गांवों में घुसा: बस्तर संभाग में आब तक दो लोगों की मौत बारिश और बाढ़ से हुई ( Flood in Bastar Sukma) है. सुकमा में शबरी नदी उफान पर है. शबरी नदी के बाढ़ का पानी पर कोंटा ब्लॉक मुख्यालय में घुस गया है. कोंटा नगर पंचायत के करीब 5 वार्ड पूरी तरह डूब चुके (Public life disturbed in Bastar due to rain) हैं. सात से ज्यादा गांव भी बाढ़ के चपेट में है. सुकमा में रेस्क्यू टीम बोट के सहारे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. बताया जा रहा है कि अब तक 100 से ज्यादा परिवारों का रेस्क्यू किया जा चुका है. सुकमा में एनएच 30 भी बाढ़ में डूब गया(Flood in Bastar Sukma Public life disturbed) है.