जगदलपुर:बस्तर में नक्सलवाद से निपटने के लिए राज्य सरकार जल्द ही बस्तर फाइटर्स विशेष बल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उतारने वाली है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. शनिवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही बस्तर फाइटर्स विशेष बल का गठन किया जाएगा. इस बल में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. बस्तर संभाग के सात जिलों के स्थानीय लोगों को बस्तर फाइटर्स विशेष बल में प्राथमिकता देने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि बस्तर के पुलिस अधिकारी द्वारा इसका संचालन किया जाना है. ऐसी जगहों पर बस्तर फाइटर्स को तैनात किया जाएगा जहां पुलिस कभी पहुंच नहीं सकी है.
नक्सलवाद से निपटने की तैयारी
केंद्र सरकार के साथ-साथ अब राज्य सरकार का भी पूरा फोकस बस्तर में नक्सलवाद से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने में है. केंद्र सरकार बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में कोबरा महिला कमांडो की तैनाती करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कोबरा महिला कमांडो को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. पहले से ही बस्तर बटालियन की तैनाती की गई है, जिसमें सीआरपीएफ की महिला कमांडो एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाना शुरू भी कर दिया है.
एक लाख मकान बनाएगी छग सरकार, बस्तर फाइटर्स फोर्स का होगा गठन