जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में हेल्थ सिस्टम का बुरा हाल है. खासकर बस्तर संभाग की बात करें तो यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी खराब है. बस्तर के बस्तानार इलाके से एक तस्वीर सामने आई है. इस वीडियो में एक गर्भवती महिला को खाट पर कुछ लोग कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने जा रहे हैं. इस तरह यह लोग करीब दो किलोमीटर तक पैदल चले और गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाया. बाद में यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
बस्तर के बास्तानार का मामला: पूरा मामला बस्तर के बास्तानार के बुरगुम ब्लॉक का है. वायरल हो रहा यह वीडियो 2 मिनट 20 सेकेंड का है. जिसमें गांव के सरपंच की आवाज है और वह पूरी कहानी बयां कर रहे हैं. सरपंच ने कहा कि मैं बुरगुम सरपंच आज पहली बार हमें यहां से एक मरीज को कांधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. हमारे गांव में सड़क नहीं है. इस वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ा है.
सरपंच ने लोगों से की सहयोग की अपील: सरपंच ने लोगों से सहोयग की अपील की है. उन्होंने इस वायरल वीडियो और मैसेज को लोगों तक पहुंचाने की बात कही है. ताकि हमारी समस्याओं का हल निकल सके. बस्तर जिले का अंतिम छोर बारसूर पड़ता है. जो जंगली क्षेत्र है और सड़क की सुविधा नहीं है. इस क्षेत्र के विधायक और सांसद ध्यान नहीं दे रहे हैं. हम मांग करते हैं कि आप सभी सहयोग करें. किलेपाल से लेकर बस्तानार तक सड़क बना है. लेकिन इस क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में सड़क की सुविधा नहीं है. यहां के विधायक होते हुए भी कोई कामकाज का नहीं हो रहा है. तब ऐसी स्थिति में आप सभी सहयोग करें और मदद करें. गर्भवती महिलाओं को खाट में उठाकर ले जाया जा रहा है."