बस्तर: बचपन का प्यार गाना फिर एक नए रूप में लोगों के बीच दस्तक दे रहा है. बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट से इस गाने की नई धुन तैयार की गई है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जहां भी यह गाना बज रहा है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं. आदिवासी वाद्य यंत्र के जरिए इस गाने को बजाया जा रहा है. जिस पर बस्तर के लोग नाचते गाते दिख रहे हैं. हर कोई इस गीत के इस धुन को पसंद कर रहा है. यह वीडियो अब लगातार वायरल हो रहा है. यह धुन बस्तर के पारंपरिक वाद्य यंत्र मोहरी से बजाया जा रहा
बचपन का प्यार गाना लगातार बस्तर में हो रहा फेमस: बस्तर में बचपन का प्यार गाना लगातार फेमस हो रहा है. इस गाने ने एक समय में सोशल मीडिया पर भी धूम मचाई थी. अब मोहारी वाद्य यंत्र से इस गाने को बजाकर लोग इसकी धुन पर एंजॉय कर रहे हैं. बस्तर के लोग इस गाने पर डांस कर रहे हैं. बस्तर में लोगों के नाच गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने पर बड़े ही उत्साह के साथ आदिवासी युवक, युवतियां, महिला, पुरुष, बच्चे सभी वर्ग के लोग सामूहिक नृत्य करते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के हाथ को पड़कर लंबी लाइन बनाकर यह स्टेप में डांस करते दिख रहे हैं