रायपुर : टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो में धूम मचाने के बाद बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) सिंगर सहदेव बस्तर वापस लौट गया है. सहदेव ने इस रियलिटी शो में खूब धूम मचाई थी और सभी का दिल जीता था. सिंगिंग रियलिटी शो में अनु मलिक समेत कई अन्य हस्तियों ने सहदेव के साथ बचपन का प्यार गाना गाया और उन्हें झूमने को मजबूर कर दिया था.
फिल्मी हस्तियों से लेकर सीएम भूपेश बघेल तक अपनी छाप छोड़ने के बाद जब सहदेव बस्तर वापस लौटा है तो उसका खूब स्वागत किया जा रहा है. लोग सहदेव की खूब सराहना कर रहे हैं और सहदेव के साथ सेल्फी लेने वालों की कतारें थम नहीं रही हैं.
आपको बता दें सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर बादशाह ने उसे मिलने बुलाया था. बादशाह ने सहदेव के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. अब जैसे सिंगर और रियालिटी शो के बुलावे सहदेव के पास आने शुरू हो गए हैं.