छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना, बस्तर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Awareness chariot left to prevent dengue and malaria in bastar) किया. जागरुकता रथ जिले के 100 गांवों में पहुंचेगी और लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेगी.

Awareness chariot left to prevent dengue and malaria
डेंगू के बढ़ते केसों के बीच प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jul 29, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने फैमिली हेल्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Awareness chariot left to prevent dengue and malaria in bastar) किया. यह जागरूकता रथ जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के साथ ही जिले के 100 गांवों में भी पहुंचेगी और लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेगी.

क्या है एम्बेड परियोजना :एम्बेड परियोजना का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य के दो जिले बस्तर जिले (bastar latest news) और कोंडागांव जिले के 100 सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित गांवों में जागरूकता के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम है. जिसे नवंबर 2019 से गोदरेज और फैमिली हेल्थ इंडिया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. एम्बेड परियोजना के माध्यम से लोगों के व्यवहार में मलेरिया से बचने के उपायों और उपचार के संबंध में जन जागरूकता लाने के साथ समय पर मलेरिया की जांच, सम्पूर्ण इलाज और लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कांकेर में मंकीपॉक्स संदिग्ध छात्र के गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, ये रही वजह

बस्तर और दंतेवाड़ा के 200 गांवों में करेगा प्रचार: बस्तर जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने एम्बेड मलेरिया और डेंगू प्रचार रथ को आज रवाना (collector chandan kumar) किया. प्रचार रथ के माध्यम से जगदलपुर शहर और बस्तर जिले के गांवो में लोग जागरूक (Bastar collector showed green signal) होंगे. डेंगू और मलेरिया से बचाव और उपचार के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी. एम्बेड मलेरिया और डेंगू प्रचार रथ जगदलपुर शहर में डेंगू हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ बस्तर जिले के भी मलेरिया प्रभावित 100 ग्रामो में जायेगा.

डेंगू की रोकथाम में जागरुकता से मिलेगी मदद : लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव, इलाज कब और कहां लेना है, बुखार आने पर 24 घंटे में खून की जांच कराने, मलेरिया का पूरा उपचार लेने, कीटनाशक मच्छरदानी रोज लगाने, घर के आसपास साफ सफाई रखने आदि विषयों पर ऑडियो, वीडियो के माध्यम से हिंदी, हल्बी और गोंडी भाषा में लोगो को जागरूक करेगा. लोगों में डेंगू के लक्षण, डेंगू से बचने हेतु उपाय, डेंगू होने पर तुरंत इलाज लेने का सुझाव दिया जायेगा. जगदलपुर शहर में लोगों को प्रेरित करने के साथ साथ, बस्तर जिले के दरभा, बास्तानार, एवं लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में जागरुकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details