जगदलपुर:समाज कल्याण विभाग के इस जागरूकता रथ में 10 लोगों की टीम होगी atmanirbhar 2023 started in Bastar. जो बस्तर जिले के हर गांव तक एक साथ पहुंचेगी. atmanirbhar 2023 started यानी कि एक साथ 50 लोगों की टीम दिव्यांग जनों की सहायता के लिए तैयार रहेगी. jagdalpur news update इनमें शामिल टीम 21 बिंदुओं की एक प्रश्नोत्तरी पर दिव्यांग जनों से जानकारी लेगी. जिसके अंतर्गत यह पता लगाया जा सकेगा कि, दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बना है या नहीं. उनका आधार कार्ड बना है या नहीं.Handicapped people get home delivery service इससे शासन की योजनाओं का सही लाभ दिव्यांगों तक पहुंच पाएगा और विभाग के पास भी उचित डाटा उपलब्ध होगा.
"विभाग हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए आगे रहता है":इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "समाज कल्याण विभाग हमेशा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए आगे रहता है. jagdalpur news update विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य उन्हें हमेशा प्रेरित करते हैं. atmanirbhar 2023 started सरकार की योजनाओं से राज्य के दिव्यांगजनों के जीवन में नया सवेरा आया है. सांसद ने दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल की शिक्षक की मांग को भी पूरा करने की बात कही.Handicapped people get home delivery service साथ ही खेल के मैदान की सुविधा देने की बात भी सांसद ने की."