जगदलपुर: बस्तर का ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर की सफाई के लिए 70 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए एक्वेटिक हार्वेस्टर मशीन का गुरूवार को लोकार्पण किया गया. बस्तर सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू और जिला प्रशासन की मौजूदगी में इस मशीन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. डीएमएफटी फंड से खरीदे गए इस मशीन से दलपत सागर में फैली जलकुंभी को साफ किया जाएगा. 1 घंटे में 40 टन जलकुंभी साफ करने वाली मशीन का बस्तरवासियों को बेसब्री से इंतजार था.
इस सरोवर को मूल रूप में लाने के लिए लगातार बस्तरवासियों की मांग उठ रही थी. नगर निगम के पिछले 2 कार्यकाल में इस दलपत सागर की सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च करने का दावा भी किया गया है. लेकिन इसके बावजूद तेजी से फैलती जलकुंभी से दलपत सागर के अस्तित्व में खतरा मंडरा रहा था. जिसके बाद DMFT की हुई जिला स्तरीय बैठक में जिला प्रशासन की ओर से फैसला लेकर 70 लाख रुपए की एक्वेटिक वीड हार्वेस्टर मशीन केरल से खरीदी गई.
पढ़ें:चंदखुरी: सीएम भूपेश बघेल के भाषण के दौरान जनता नदारद, कुर्सियां रही खाली