छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम मंडल अध्यक्षों की टली नियुक्तियां, कांग्रेस नेताओं में छाई मायूसी

मोहन मरकाम के चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए जगदलपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि निगम मंडल अध्यक्षों के पद की नियुक्ति एक महीने के लिए टाल दी गई है. बयान के बाद नेताओं में उदासी छाई हुई है.

निगम मंडल अध्यक्षों की टली नियुक्तियां

By

Published : Sep 8, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव के बिगुल बजते ही नेताओं ने अपनी साख बचाने के लिए जद्दोजहद करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जगदलपुर पहुंचे थे. जहां मरकाम ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के चलते प्रदेश कार्यकारिणी समेत निगम मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति एक महीने के लिए टाल दी गई है, जिससे बाद से कांग्रेसी नेताओं में थोड़ी मायूसी छा गई है.

निगम मंडल अध्यक्षों की टली नियुक्तियां

पढ़ें : मंत्री-मंडलीय उपसमिति की बैठक में बढ़ा टारगेट, अब 85 लाख मैट्रिक टन धान की खेती का लक्ष्य

बता दें कि मोहन मरकाम के इस बयान से कांग्रेस नेताओं में जो निगम मंडल अध्यक्षों के पद मिलने की लालसा जगी हुई थी, जिला कार्यकारणी में नई नियुक्तियों को लेकर धड़कन तेज हो गई थी, लेकिन उसमें एक महीने के लिए पानी फिर गया है, अब कांग्रेसी नेताओं को एक महीने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

एक माह के लिए टली नियुक्तियां
दरअसल, कांग्रेसी नेता ने कयास लगा रहे थे कि सितंबर के पहले सप्ताह में निगम मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी. साथ ही प्रदेश और जिला कार्यकारिणी में भी नई नियुक्ति हो जाएगी, लेकिन दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के चलते अब इन पदों की नियुक्ति अगले माह तक टाल दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details