छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: 15 हजार मास्क फ्री में बांट चुकी हैं अंजू, मजदूरों और मजबूरों की मदद लक्ष्य - Anju Rai is important role play

कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है. भारत में भी संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ में भी शनिवार को एक और केस पॉजिटिव पाया गया है. इस समय कोरोना से बचने के लिए उपयोग किए जाने वाले मास्क की बहुत कमी हो रही हैंं. इसी कमी को दूर करने के लिए जगदलपुर की एक महिला महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है.

anju-rai-is-important-role-play-to-war-with-corona-in-jagdalpur
कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं अंजू राय

By

Published : Mar 28, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ अब कोरोना से बचाव करने वाले सैनिटाइजर और मास्क कि भी कमी होने लगी है. वहीं इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए अब बस्तर में भी मास्क की कमी महसूस की जा रही है. शहर की मेडिकल दुकानों में भी मास्क उपलब्ध नहीं है. इन परिस्थितियों में अंजू सिलाई शिक्षण संस्थान की संस्थापक अंजू राय अपने सहयोगियों के साथ मास्क बनाकर गरीब तबके के लोगों और शासन-प्रशासन को निशुल्क मास्क उपलब्ध करा रही हैं.

कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं अंजू राय

15 हजार मास्क निशुल्क वितरण कर चुकी हैं अंजू

अंजू राय खासकर मजदूर और घरों में काम करने वाली महिलाओं को निशुल्क मास्क उपलब्ध करा रही हैं. उनका लक्ष्य है कि पूरे बस्तर संभाग में एक लाख से ज्यादा मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में अपना सहयोग दे सके. अब तक वे 15 हजार से अधिक मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर चुकी हैं.

निशुल्क मास्क वितरण

अंजू राय ने की ETV भारत से खास बातचीत

अंजू राय ने ETV भारत की टीम से खास बातचीत के दौरान बताया कि वे पिछले 2 मार्च से मास्क बनाने के काम में जुटी हुई है, जिस तरह से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक मास्क के लिए जुझना पड़ रहा था, मास्क की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो पाने की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों, जिनमें कामकाजी महिलाएं, मजदूर, हमाल, ग्रामीणजनों को बिना मास्क के घुमकर जोखिम उठाना पड़ता है. उनके लिए निशुल्क मास्क उपलब्ध कराना ही अंजू का लक्ष्य है.

निशुल्क मास्क वितरण

अंजू राय के 15 केंद्रों में चल रहा मास्क बनाने का काम

अंजू राय ने बताया कि पूरे बस्तर संभाग में उनकी लगभग 40 सिलाई केंद्र संचालित हैं. इनमें से 15 केंद्रों में मास्क निर्माण कर निशुल्क वितरण का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कपड़े और सूट की व्यवस्था भी संस्था की ओर से की गई है. अंजू राय ने कहा कि कपड़े की उपलब्धता नहीं होने की वजह से उनके मास्क बनाने की गति धीमी हुई है, लेकिन जैसे ही कपड़े उपलब्ध हो जायेंगे वे तेजी से और मास्क का निर्माण करेगी. ताकि बस्तर संभाग के एक-एक व्यक्ति तक उनकी यह मास्क निशुल्क पहुंच सके. वे आशा करती हैं कि ऐसी संकट की घड़ी में और भी महिलाएं सामने आएं और घर बैठे ज्यादा से ज्यादा मास्क बना सकें. ताकि लोगों को इस संक्रमित बीमारी से बचने के लिए आसानी से मास्क उपलब्ध हो सकें.

मास्क बनाती अंजू

डेढ़ लाख मास्क बनाकर वितरण करना चाहती हैं अंजू

अंजू ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी अब उनके पास से मास्क ले जा रहा है. ताकि सरकारी कार्यालयों में ऐसे समय अपनी सेवा दे रहे लोगों को मास्क उपलब्ध हो सकें और वे अपना बचाव कर सकें. आने वाले दिनों में उन्होंने डेढ़ लाख मास्क बनाने का लक्ष्य रखा है. ताकि संभाग भर के लोगों तक निशुल्क मास्क पहुंच सके.

निशुल्क मास्क वितरण

अंजू राय ने ETV भारत के माध्यम से की लोगों से अपील

वही अंजू राय ने ETV भारत के माध्यम से अपील की है कि ऐसे मुश्किल घड़ी में सभी लोग अपने घर में बने रहे और बार-बार हाथों को साबून से धोएं. साथ ही मास्क पहनकर अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. इधर मास्क लेने अंजू राय के घर पहुंच रहे स्थानीय लोगों ने संकट की घड़ी में उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है. वर्तमान परिस्थिति में निशुल्क मास्क वितरण कर निश्चित ही कोरोना वायरस की लड़ाई में समाजसेवी अंजू राय अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. ETV भारत की टीम अंजू राय के इस जज्बे को सलाम करती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details