जगदलपुर:जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शासकीय विद्यालय में पहली बार आनंद मेला का आयोजन किया गया इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
शासकीय स्कूल नानगुर में बुधवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने खेल कूद में हिस्सा लिया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की ओर से मेले में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल्स भी लगाए गए.
मेले में रोजगार देने का उद्देश्य
मेले में स्टॉल लगाए छात्र भागीरथी नागेश ने बताया कि 'देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए यहां हमारी ओर से टीम में बंट कर स्टॉल लगाए गए हैं. यदि 12 पास करने के बाद कोई काम नहीं मिलता तो इस काम से जीवन यापन किया जा सकता है'. वहीं शिक्षक संदीप मांझी ने बताया कि 'इस मेले का आयोजन बच्चों को टीम वर्क सिखाने और रोजगार के लायक बनाने के लिए किया गया है'.