Amit Shah Rails Against CM Bhupesh : 'कोल,शराब,गौठान और पीएससी घोटाला, बघेल शर्म करो शर्म करो', अमित शाह का सीएम भूपेश पर हमला
Amit Shah rails against CM Bhupesh कोंडागांव में अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है. अमित शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घोटालों में डूबा बताया.अमित शाह की माने तो कांग्रेस ने प्रदेश में 1800 करोड़ रुपए का घोटाला किया है.ऐसे में यहां के सीएम भूपेश बघेल को शर्म करना चाहिए.Baghel sharm karo sharm karo
बस्तर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. जिसमें बस्तर संभाग की 12 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर के वोटर्स को साधने की कोशिश की. अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर कोंडागांव पहुंचे.जहां उन्होंने बड़ी सभा को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह ने आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.साथ ही साथ कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस पर अमित शाह का हमला :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर बिना किसी रोक-टोक के हमला बोला. अमित शाह ने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार पर 1800 करोड़ रुपये से अधिक के कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया.
'
'भूपेश बाबू, आपने क्या किया, शराब की दुकानें खोलने के अलावा, 540 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला, 1300 करोड़ रुपये का गोठान योजना घोटाला और महादेव ऐप घोटाला सहित घोटालों में लिप्त हैं. बघेल शर्म करो, शर्म करो.''- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
अमित शाह ने केंद्र के कामों को गिनाया : अमित शाह ने कहा किकेंद्र में हमारे शासन के पिछले नौ वर्षों में, हमने राज्य में नई सड़कें बनाई हैं. रियायती दरों पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं. शौचालय और एकलव्य विद्यालयों का निर्माण किया है. यहां केंद्र में हमारी सरकार थी,इस दौरान शाह ने राज्य के हर घर को प्रति माह 5 किलो चावल मुफ्त देने का वादा किया.
इस बार देश में तीन बार मनेगी दिवाली :अमित शाह ने अपने दौरे में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार देश में तीन बार दिवाली मनेगी.एक बार जब दिवाली आएगी तब मनेगी.उसके बाद तीन दिसंबर को जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में आएगी तो दिवाली मनेगी.इसके बाद तीसरी बार दिवाली तब मनेगी जब साल 2024 की शुरुआत में अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर का काम पूरा होगा.
आपको बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को होगा, जबकि बाकी बची 70 सीटों के लिए वोट दूसरे चरण में 17 नवंबर को डाले जाएंगे. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीट पर जीत हासिल की.जबकि बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी.