छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को डरा-धमका कर सरेंडर करा रही पुलिस: अमित जोगी - अमित जोगी जेसीसीजे

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दंतेवाड़ा पुलिस और भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में भोली-भाली जनता को डरा-धमका कर सरेंडर कराया जा रहा है.

amit jogi targeted dantewada police
अमित जोगी के पुलिस पर आरोप

By

Published : Mar 10, 2021, 12:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सली के आत्महत्या केस को हत्या बताया है. वहीं लोन वर्राटू अभियान को सलवा जुडूम अभियान करार दे दिया. अमित जोगी ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के जरिए जबरन एकांउटर की धमकी दी जा रही है. झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर नाबालिग लड़कियों से आत्मसमर्पण कराया जा रहा है.

अमित जोगी ने दंतेवाड़ा पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

अमित जोगी ने कहा कि पांडे कवासी आत्महत्या केस में परिजनों का पुलिस और सरकार से सवाल है कि फांसी के बाद साइंस कहता है कि गले पर निशान , जीभ बाहर, आंखों की पुतलियों का उलटना फांसी के प्रमुख साक्ष्य हैं. जबकि इस केस में कुछ भी ऐसा नहीं दिखा. रात में पोस्टमार्टम का होना किस ओर इशारा करता है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं कि रात में पोस्टमार्टम न हो. बावजूद इसके पुलिस ने रातों-रात पोस्टमार्टम करवाया. घरवालों को इसकी सूचना भी नहीं दी गई.

सरेंडर महिला नक्सली के आत्महत्या को लेकर उठे सवाल

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

अमित जोगी ने कहा कि बस्तर पुलिस लोन वर्राटू अभियान के नाम पर सलवा जुडूम-2 चला रही है. सरकार का भी इसमें कोई नियंत्रण नहीं है. अमित जोगी ने कहा कि भोले-भाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देकर सरेंडर करवाया जा रहा है. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ भूपेश सरकार दोषी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details