जगदलपुरःछत्तीसगढ़ सरकार ने 18 साल से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण पर रोक लगा दी है. जिसका विरोध पूरे प्रदेश में जेसीसीजे कार्यकर्ता कर रहे हैं. जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के इस फैसले का विरोध करने को कहा है. अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार के 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण पर रोक लगाने के फैसले को हाईकोर्ट का अवमानना बताया है. जिसको लेकर जेसीसीजे कार्यकर्ताओंं ने जगदलपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है.
अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
अमित जोगी ने कहा है कि वे हाईकोर्ट में टीकाकरण को लेकर जनहित याचिका लगाए हैं. जिसपर हाईकोर्ट ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया था. जिससे डरकर राज्य सरकार ने टीकाकरण पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा है कि 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण पर रोक लगाकर सरकार ने हाईकोर्ट को जनता के समक्ष खलनायक दिखाने की कोशिश की है. जो सीधे तौर पर न्यायालय की अवमानना है. वे हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई की मांग करेंगे.