जगदलपुर: अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बस्तर में नक्सलवाद पर बयान दिया है. जोगी ने कहा कि राज्य सरकार के दावे के अनुसार अगर पिछले 1 साल में बस्तर में नक्सलवाद कम हुआ है तो ऐसे में सरकार को चाहिए कि नक्सलियों से संवाद की पेशकश करें. हमारा मानना है कि बस्तर में नक्सलवाद का खात्मा बटालियन और जवानों की तैनाती से नहीं हो सकती है. इसका सामाधान बातचीत से हो सकता है.
17 दिसंबर को जेसीसीजे पूरे प्रदेश में मनाएगी काला दिवस : अमित जोगी - अमित जोगी का बयान
जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पूरे प्रदेश में काला दिवस के रूप में मनाएगी. क्योंकि इन 2 सालों में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो भी लोक लुभावने वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किए.
![17 दिसंबर को जेसीसीजे पूरे प्रदेश में मनाएगी काला दिवस : अमित जोगी amit jogi statement on naxal and farmar problem in bastar pc](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9866672-231-9866672-1607868401769.jpg)
अमित ने भूपेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा. उनका कहना है कि पुलिस और अधिकारियों के कार्रवाई के अभाव में छत्तीसगढ़ में तेजी से अपराध बढ़ रहा है. इस बढ़ते हुए अपराध को रोक पाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है.
पढ़ें :15 साल में रमन सिंह ने सोचा भी नहीं था, हमने राम वन गमन पथ बनाने का निर्णय लिया: सीएम भूपेश बघेल
जेसीसीजे का किसानों के हित में प्रदर्शन
इसके अलावा प्रदेश में हो रही धान खरीदी को लेकर भी अमित जोगी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कृषि विभाग के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 20 लाख मैट्रिक टन धान की पैदावार हुई है. सरकार केवल 93 लाख मीट्रिक टन ही धान खरीद रही है. ऐसे में सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. सरकार को चाहिए कि किसानों का एक-एक धान खरीदे और बारदानों की पूर्ति करने के साथ सही समय पर धान का उठाव हो. अमित जोगी ने कहा कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस किसानों के हित के लिए धान सत्याग्रह भी करेगी.