जगदलपुर: शहर के बीचोंबीच स्थित महारानी अस्पताल के पीछे कबाड़ में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई. आसपास के सभी कबाड़ और पास खड़े एंबुलेंस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. लेकिन मौके पर दमकल विभाग की टीम के आने और आग पर काबू पाने तक काफी नुकसान हो चुका था. इस आगजनी की घटना में 5 एंबुलेंस जलकर (Fire on ambulance in Maharani Hospital jagdalpur) खाक हो गए.
कैसे लगी आग: सूत्रों के मुताबिक महारानी अस्पताल के पीछे वेल्डिंग का काम (Maharani Hospital jagdalpur) चल रहा था. तभी वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने कबाड़ में आग का रूप लिया. इस आग ने देखते ही देखते आसपास खड़े सभी एंबुलेंस और कबाड़ के सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जगदलपुर कोतवाली पुलिस, दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग बेकाबू होकर फैल चुकी थी.
महारानी अस्पताल जगदलपुर की एंबुलेंस जलकर खाक, किसकी लापरवाही? - Maharani Hospital jagdalpur
जगदलपुर में महारानी अस्पताल के पीछे कबाड़ में लगी आग ने पांच एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कबाड़ के पास रखी पांच एंबुलेंस गाड़ियां धू धू कर जल उठी. दमकल विभाग की टीम के आने और आग पर काबू पाने तक सबकुछ जलकर खाक (Fire on ambulance in Maharani Hospital jagdalpur) हो गया.
महारानी अस्पताल जगदलपुर की बड़ी लापरवाही
यह भी पढ़ें:बस्तर में ग्रामीणों और जवानों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन !
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू: मौके पर 2 गाड़ियों के साथ पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस आगजनी से कबाड़ के पास खड़ी 5 एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक में तब्दील हो गई. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस आगजनी से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही इसमें कोई व्यक्ति घायल हुआ. लेकिन पांच एंबुलेंसों के जल जाने से बड़ा नुकसान हुआ है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST