जगदलपुर: बस्तर में 1 जनवरी से प्रस्तावित उड़ान योजना एक बार फिर अटकती हुई नजर आ रही है. दरअसल 2सी के बाद 3सी लाइसेंस की दावेदारी की प्रक्रिया के बीच लगातार हो रहे देरी की वजह से अलायंस एयरवेज ने अपना समर शेड्यूल 10 जनवरी तक बढ़ा दिया है. शेड्यूल बढ़ने की सूचना मिलने के बाद ही डीजीसीए से संपर्क कर जल्द से जल्द जवाब देने का अनुरोध स्थानीय प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने किया है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने टू सी लाइसेंस को अपग्रेड कर 3 सी श्रेणी का लाइसेंस जारी करने डीजीसीए के समक्ष आवेदन किया था और इस प्रक्रिया में लगातार हो रहे देरी के मद्देनजर ही शेड्यूल ड्रॉप कर दिया गया है. अब नया शेड्यूल कब तक आएगा और इसे किस तरह के फेरबदल के साथ जारी किया जाएगा. इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन के पास नहीं है.
पढ़े- बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार