छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में हवाई सेवा के विस्तार की सुगबुगाहट तेज, अलाइंस एयर शुरू कर सकती है एक और विमान सेवा - जगदलपुर एयरपोर्ट

बस्तर में हवाई सेवा के विस्तार (Expansion of air service in Bastar) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसके लिए अलाइंस एयर एक और विमान सेवा शुरू कर सकती है. इसको लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.

bastar
बस्तर में हवाई सेवा का बढ़ेगा दायरा

By

Published : Sep 19, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए शुरू हुई उड़ान योजना (Udan yojna) के तहतअलाइंस एयर (Alliance Air) बीते सालभर से बस्तर में अपनी सेवा दे रही है. जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए शुरू हुई विमान सेवा को बस्तर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके बाद बस्तर में जल्द ही एक और विमान सेवा शुरू करने की मांग उठ रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अलाइंस एयर कंपनी से एक और विमान शुरू करने पर चर्चा की है. इस पर अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है.

बस्तर में हवाई सेवा का बढ़ेगा दायरा

एयर अलायंस बस्तर से भर रही है उड़ान

दरअसल, शुरुआती दौर में देश के अन्य विमान कंपनी ने एयरपोर्ट में कमी का हवाला देकर विमान सेवा को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. एयर अलाइंस (Alliance Air) से हुई बातचीत के बाद कंपनी ने अपनी दो विमान सेवा की शुरुआत बस्तर में की. जिसके तहत हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए विमान सेवा शुरू हुई. बस्तरवासी इसका लाभ भी ले रहे हैं.

विमान सेवा को बस्तर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है

उड़ान योजना के तहत शुरू हुई यह विमान सेवा को बस्तर में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वहीं जिला प्रशासन और राज्य शासन ने जगदलपुर एयरपोर्ट को और विकसित करने के साथ ही यहां सभी मापदंडों को पूरा कर लिया है. साथ ही शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर नया एयरपोर्ट विस्तार करने की भी योजना बना रही है . इसके साथ ही अब एक और विमान सेवा की शुरुआत की बात हो रही है.

इंडिगो और जेट एयरवेज का इंतजार

स्थानीय लोगों की भी मांग है कि बस्तर को विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर से सीधे विमान सेवा से जोड़ दिया जाता है तो लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा. इधर दो निजी विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) और जेट एयरवेज (jet airways) ने भी 7 महीने पहले जगदलपुर एयरपोर्ट का सर्वे (Jagdalpur airport survey) किया था. हालांकि कोरोना की वजह से पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई. दोनों निजी कंपनियों ने यहां से विशाखापट्टनम की सीधी उड़ान सेवा के साथ ही यहां से ओडिशा के झरसागुड़ा होते हुए बिलासपुर को जोड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस मामले में बात आगे नहीं बढ़ पाई.

बस्तरवासियों को मिलेगा लाभ

इधर बस्तर में सेवा दे रही अलायंस एयर ने नए रूट पर सेवाएं देने की इच्छा जाहिर कर दी है. वहीं बस्तर के कलेक्टर का कहना है कि आने वाले दिनों में नए विमान सेवा को लेकर अलाइंस एयर से और भी चर्चा होनी है अगर अलायंस एयर एक और नये विमान की सेवा बस्तर में देती है तो निश्चित तौर पर बस्तरवासियों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा, फिलहाल कंपनी के अधिकारियों से बातचीत का दौर जारी है और जल्द ही कोई नतीजा सामने आएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details