बस्तर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ वर्ष बाकी है, लेकिन बस्तर में हो रहे जुबानी जंग से ऐसा लगता है कि डेढ़ साल भी इन नेताओं के लिए कम पड़ जाए. दरअसल हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार से कांग्रेसी फूले नहीं समा रहे हैं. कांग्रेस के पदाधिकारी भी यह दावा कर रहे हैं कि निकाय चुनाव सेमीफाइनल था. आगामी 2023 का विधानसभा चुनाव फाइनल होगा. हम फाइनल भी जीतेंगे. इस बयान पर भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप यह दावा कर रहे हैं कि आने वाले समय में सत्ता की चाभी भाजपा के हाथ होगी और कान से लेकर नाक तक कौन बचाता है यह आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता साफ कर देगी.
यह भी पढ़ेंःBastar police arrested ganja smugglers: बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 लाख का गांजा जब्त
आगामी 15 वर्षों तक सत्ता राज का दावा
भले ही विधानसभा चुनाव में काफी वक्त है, लेकिन इस वक्त को काटना दोनों दलों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. कोई कह रहा है कि आगामी 15 वर्षों तक हमारा राज होगा, तो कोई कह रहा है कि ये इनका आखिरी समय है. हाल ही में हुए चुनाव में मिली कांग्रेस को जीत से कांग्रेसी इसे सेमीफाइनल का जीत बता रहें हैं और 2023 का फाइनल भी जीतने का दावा कर कर रहे हैं. बस्तर के कोण्टा से लेकर भोपालपट्टनम नगरीय निकाय चुनाव में एकतरफा जीत की लहर पूरे प्रदेश में बनी होने की बात कांग्रेसी कह रहे हैं और आने वाले 15 सालों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी रहने का दावा भी कर रहे हैं.
नाक-कान कटने की कह रहे बात