जगदलपुर : दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दंतेवाड़ा पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिन ही बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी भी बस्तर पहुंचे हैं. दंतेवाड़ा के गीदम में चुनावी सभा से पहले उन्होंने जगदलपुर शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की.
अजीत जोगी ने कहा कि 'भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी से उनके पारिवारिक संबंध हैं, ऐसे में उनकी सहानभूति वोट पर कुछ कहना गलत होगा, लेकिन तुलनात्मक दृष्टिकोण से उनके प्रत्याशी सुजीत कर्मा काफी पढ़े लिखे हैं और इस चुनाव में जीत के हकदार भी हैं'.
पढ़ें :रमन सिंह और उनके परिवार को फंसाने में लगे हैं भूपेशः अजीत जोगी