जगदलपुर: चित्रकोट उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी को सांसद दीपक बैज ने उम्रदराज बताया था. जिसपर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. चंद्राकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, हमारे प्रत्यासी जितने भी बुजुर्ग हों लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से छोटे हैं.
अजय चंद्राकर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से की भाजपा प्रत्याशी से की तुलना चित्रकोट उपचुनाव में देर से ही सही पर अब भाजपा के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार की बागडोर संभालने बस्तर पहुंचने लगे हैं. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बस्तर पहुंचते ही सबसे पहले कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा है.
यह कहा था दीपक बैज ने
बीजेपी के चित्रकोट उपचुनाव में लछुराम कश्यप को प्रत्याशी बनाए जाने पर दीपक बैज ने कहा था कि भाजपा को यहां से कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. इसलिए एक बुजुर्ग को टिकट दे दिया है.
पढे़ं : एमपी : भीषण सड़क हादसे में हॉकी के 4 खिलाड़ियों की मौत
अजय चंद्राकर का पलटवार
चंद्राकर ने कहा कि, हमारे प्रत्याशी एक रिटायर्ड शिक्षक हैं. कांग्रेस ने यह कहकर आदिवासी रिटायर्ड शिक्षक का अपमान किया है. साथ ही कहा कि हमारे प्रत्याशी की उम्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कम है, मनमोहन सिंह और पी. चितंबरम से भी कम है.