जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोरों पर है. इसके साथ ही तीनों ही बड़े राजनीतिक दल के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. चुनाव में प्रत्याशी चयन के बाद एक ओर जहां कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी का मजाक उड़ाया, तो वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी कांग्रस पर जमकर पलटवार कर रहे हैं.
अजय चंद्राकर का लखमा के बयान पर पलटवार प्रत्याशी चयन के बाद पहले कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी लच्छुराम को घिसापिटा और बुजुर्ग प्रत्याशी कहा था, तो अब कवासी लखमा ने भाजपा के चुनाव प्रभारी और जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल को बाहरी बताते हुए इसे भाजपा की हार का मुख्य कारण बताया है.
नारायण चंदेल को बताया बाहरी
कवासी लखमा ने कहा कि केदार कश्यप और महेश गागड़ा जैसे स्थानीय नेताओं को छोड़कर भाजपा ने जांजगीर-चांपा के नेता नारायण चंदेल को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि नारायण चंदेल को न तो स्थानीय भाषा आती है और न ही स्थानीय जानकारी है. उन्हें देखकर कौन भाजपा को वोट देगा. लखमा के इस बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि बस्तर के लिए उनके नेता बाहरी हैं तो भूपेश बघेल भी बस्तर के लिए बाहरी व्यक्ति हैं. भूपेश बघेल जितना छत्तीसगढ़ के हैं उससे दो सौ गुना ज्यादा नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ के हैं.
6 प्रत्याशी आमने-सामने
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अंबेडकर राइट पार्टी, सीपीआई, जनता कांग्रेस के प्रत्याशी समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है.चुनाव के लिए भाजपा ने लच्छूराम कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस से राजमन बेंजाम और जेसीसीजे ने बोमड़ा मंडावी को चुनावी मैदान में खड़ा किया है.