जगदलपुर: बस्तर से बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा की शुरूआत अब 21 सितंबर से होगी. इसके लिए एलायंस एयर ने अधिकृत रूप से जानकारी दी है. जगदलपुर से शुरू होने वाली हवाई सेवा के तहत पहली उड़ान 21 सिंतबर को होगी. 70 सीटर एटीआर 72 विमान का संचालन एलायंस एअर कर रहा है. फ्लाइट हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए शुरू होगी.
बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद से फ्लाइट सुबह 9 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेगी. जिसके बाद विमान सुबह 10.25 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. जिसके बाद सुबह 10.55 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरने के बाद विमान दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेगा. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे विमान रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होकर दोपहर 1.35 बजे जगदलपुर पहुंचेगा. जगदलपुर से दोपहर 2.05 बजे हैदराबाद से फ्लाइट दोपहर 3.40 बजे हैदराबाद में लैंड होगा.