जगदलपुर: बस्तर के आदिवासी क्षेत्रों में महुआ के रस से शराब बनाई जाती है. लेकिन धरमपुरा में रहने वाले एक वैज्ञानिक ने इसका इस्तेमाल सैनिटाइजर बनाने में किया. महुए में एल्कोहल की मात्रा रहती है. इसलिए इसका उपयोग सैनिटाइजर बनाने में किया जा सकता है. कोरोना संकट के बीच सैनिटाइजर के सस्ते विकल्प की खोज करते हुए तुषार ने महुए के रस से सैनिटाइजर बनाया है. बता दें कि तुषार पाणिग्रही कृषि वैज्ञानिक हैं.
तुषार ने बताया कि महुए में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए कोरोना के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. तुषार ने बताया कि महुए के रस से बने इस सैनिटाइजर में दुर्गंध ज्यादा होती है. इसे दूर करने के लिए फ्लेवर का इस्तेमाल किया गया है. तुषार ने इस सैनिटाइजर में अदरक का रस, नींबू का रस, एलोवेरा जेल, हल्दी और लेमन ट्री का इस्तेमाल किया है. उन्होंने इसका छोटे स्तर पर प्रयोग किया है.
इन कंटेट का हो सकता है इस्तेमाल