बस्तर:शासकीय दृष्टि और श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दृष्टि बाधित और श्रवण बाधित छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारंभ हो गई है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगी.
विद्यालय अधीक्षक के मुताबिक इस विद्यालय में 6 से 16 साल तक के दृष्टि और श्रवण बाधित विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. शहर से 8 किलोमीटर की अधिक दूरी के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है.
अधिक जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क
दूरस्थ क्षेत्र में स्थित दिव्यांग विद्यार्थी-पालक की ओर से पंजीकृत डाक से भेजे गए आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे. प्रवेश संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए शिक्षक हीरालाल परते और उमा देवांगन का फोन नंबर भी जारी किया गया है, जो क्रमश: 9617044067, 6266085335 नंबर पर संर्पक किया जा सकता है.