छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: गांधी नगर वार्ड किया गया सील, कांकेर से लौटा था ट्रक ड्राइवर - कांकेर में कोरोना पॉजिटिव

संक्रमित मजदूरों के संपर्क में आए जिले के युवक को प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने आस-पास के इलाके को भी सील कर दिया है.

Gandhi Nagar ward sealed
सील हुआ गांधी नगर वार्ड

By

Published : May 23, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर पुलिस ने शहर के गांधी नगर वार्ड को सील कर दिया है. इसी वार्ड में रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर शनिवार की सुबह कांकेर से लौटा है और यह ट्रक ड्राइवर कांकेर में कोरोना पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक और उसके परिवार को सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेट कर दिया है. वहीं एहतियात के तौर पर वार्ड को भी सील कर दिया गया है.

सील किया गया गांधी नगर वार्ड

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते दिनों ट्रक में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज (प्रवासी मजदूर) सवार होकर तेलांगना से कांकेर पहुंचे थे. प्रवासी मजदूरों को कांकेर में छोड़कर शनिवार को वह ड्राइवर जगदलपुर अपने घर पहुंचा. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के मद्देनजर चालक समेत उसके पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया. सीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक और परिवार के सभी सदस्यों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट शाम तक आ सकती है.

पढ़ें:कांकेर में भी कोरोना वायरस ने दिया दस्तक, फिर भी जनता में भय नहीं

इलाके को किया सील

एहतियात के तौर पर पुलिस ने वार्ड में चारों ओर बेरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया है. साथ ही ड्राइवर के घर के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर कांकेर में मजदूरों को छोड़ने के बाद एक दिन वहीं रुक गया था. इस दौरान ट्रक में सवार तीन मजदूरों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा कि ट्रक ड्राइवर में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details