जगदलपुर:बस्तर पुलिस ने शहर के गांधी नगर वार्ड को सील कर दिया है. इसी वार्ड में रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर शनिवार की सुबह कांकेर से लौटा है और यह ट्रक ड्राइवर कांकेर में कोरोना पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक और उसके परिवार को सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेट कर दिया है. वहीं एहतियात के तौर पर वार्ड को भी सील कर दिया गया है.
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते दिनों ट्रक में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज (प्रवासी मजदूर) सवार होकर तेलांगना से कांकेर पहुंचे थे. प्रवासी मजदूरों को कांकेर में छोड़कर शनिवार को वह ड्राइवर जगदलपुर अपने घर पहुंचा. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के मद्देनजर चालक समेत उसके पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया. सीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक और परिवार के सभी सदस्यों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट शाम तक आ सकती है.