छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर : जापानी बुखार से हुई दो मौत के बाद प्रशासन ने जारी किया हाईअलर्ट - जगदलपुर

जापानी बुखार लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

By

Published : Nov 23, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: जापानी बुखार से बस्तर में हुई दो बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं. शहरी इलाके के साथ ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के साथ मेडिकल कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

प्रशासन ने जारी किया हाईअलर्ट

जिले के हर क्षेत्र में दवा का छिड़काव करने के साथ जल, पक्षी, पालतू जानवर जैसे सूअर को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखने को कहा गया है.

जापानी बुखार से हुई थी मौत

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के रहने वाले एक 3 साल के मासूम को डिमरामपाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. जांच में पाया गया कि बच्चा जापानी बुखार से पीड़ित था.

पढ़ें :जगदलपुर में फिर पैर पसार रहा जापानी बुखार, 2 बच्चों की हुई मौत

प्रशासन हाई अलर्ट पर

वहीं दूसरा मामला शहर के निजी अस्पताल का है जहां एक बच्चे को बुखार की शिकायत होने के बाद उसे भर्ती कराया गया था. उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उसमें भी जापानी बुखार के लक्षण पाए गए थे. इधर दोनों बच्चों की मौत जापानी बुखार से होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details