जगदलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया. इसमें पुलिस विभाग और सवास्थ्य विभाग की टीम ने शिरकत किया.
बता दें कि बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर मॉक ड्रिल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर किया गया है.मॉक ड्रिल से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन लगातार अलग-अलग ब्लॉक के पंचायतों में पहुंच कर मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रही है. ताकि ऐसी स्थिती सामने आने पर मामले जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके. इसके जरिए स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की जा रही है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल