जगदलपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही प्रशासन की टीम ने लगातार शहर में निगरानी बनाई हुई है. इसी बीच जिला प्रशासन की टीम को देर रात यह जानकारी मिली कि शहर के SBI चौक में स्थित एक सुपर मार्केट जनरल स्टोर में मुनाफाखोरी करते हुए 10 रुपये के मास्क को 50 रुपये में बेचा जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने अपने एक कर्मचारी को दुकान पर भेजा और इस दौरान जनरल स्टोर्स के संचालक ज्यादा दाम में मास्क बेच रहा था. जिसके बाद टीम ने दुकान में दबिश दी. जगदलपुर के SDM जीआर मरकाम समेत उनकी टीम ने दुकान में रखे मास्क के स्टॉक की जानकारी लेनी चाही, लेकिन इस दौरान दुकान के संचालक ने टीम का सहयोग नहीं किया.
5 गुना मुनाफा में बिक रहा मास्क