छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर में नर्सिंग छात्राओं के परिजनों की बढ़ी टेंशन, जानिए वजह

By

Published : Jun 9, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर शहर के सेमरा के पास नर्सिंग छात्राओं से भरी आदेश्वर एकेडमी की बस पलट गई. इस हादसे में 20 छात्राएं घायल हुईं हैं. सभी घायलों का इलाज महारानी अस्पताल में किया जा रहा है.

bus overturned
बस पलटी

जगदलपुर:जगदलपुर शहर के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है. नर्सिंग छात्राओं से भरी आदेश्वर एकेडमी की बस पलट गई. इस हादसे में 20 से अधिक छात्राओं को चोटें आई है. सभी घायल छात्राओं का इलाज महारानी अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:अवैध उत्खनन का शोर लेकिन अफसर दिख रहे कमजोर !

कब और कैसे हुआ हादसा:
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से नाइट ड्यूटी कर सभी छात्राएं आदेश्वर एकेडमी खम्हारगांव के लिए लौट रहीं थीं. इसी दौरान सेमरा के पास चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में बस चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद अनियंत्रित होकर छात्राओं से भरी बस पलट गई.

अस्पताल में भर्ती:बस में 30 छात्राएं सवार थीं. इनमें से 20 छात्राओं को चोटें आई हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही 108 की टीम और 112 की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details