छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बागियों पर कांग्रेस और बीजेपी ने तरेरी निगाहें, दोनों दलों ने कार्रवाई की कही बात - नगरीय निकाय चुनाव

जगदलपुर नगर निगम चुनाव में बागी प्रत्याशी प्रमुख दलों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टी के पार्टी प्रमुख उन्हें मनाने और समझाने में लगे हैं. वहीं नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कह रहे हैं.

बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस
बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस

By

Published : Dec 11, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: किसी भी चुनाव में राजनितिक दलों के लिए सबसे बड़ी समस्या होते हैं बागी. यह समस्या तब और बड़ी हो जाती है जब चुनाव सबसे छोटे क्षेत्र के लिए हो. क्योंकि छोटे से क्षेत्र में वोटरों की संख्या कम होती है और ऐसे में बागी दावेदार हमेशा ही जीत का समीकरण बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं.

बागियों पर कार्रवाई के मूड में बीजेपी और कांग्रेस

जगदलपुर के नगर निगम चुनाव में भी दोनों ही प्रमुख दलों के लिए बागी प्रत्याशी सिरदर्द बन सकते हैं. यहीं वजह है कि जिला स्तर के पार्टी प्रमुख उन्हें मनाने और समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और न मानने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कह रहे हैं.

बागी प्रत्याशियों को मनाने में लगे पदाधिकारी

नगरीय निकाय चुनाव में जगदलपुर नगर निगम में पार्टियों की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले दावेदारों में से अधिकतर को तो पार्टी के पदाधिकारियों ने मना लिया है. लेकिन अभी भी कुछ दावेदार ऐसे हैं जिन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया है.

वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे दवा

माना जा रहा है कि चुनाव में यहीं बागी नेता अपनी पार्टियों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं. हालांकि दोनों ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि लगभग सभी बागियों को मना लिया गया है. पर जो अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं उनपर पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई कर बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

पढ़े: NRC के विरोध में आज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

अब ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव मद्दी ने भी दावा किया है कि उन्होंने अधिकतर बागियों को मना लिया है और जो नाम वापस नहीं ले पाए हैं. वे भी पार्टी हित में काम करने का वादा कर रहे हैं. लेकिन यदि कोई कार्यकर्ता संगठन को नुकसान पहुंचाने का काम करता है तो पार्टी उन्हें संगठन से बाहर कर देगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details