छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में सट्टेबाजों पर कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

Action on bookies in Bastar बस्तर पुलिस जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन मोड में है. बीती रात पुलिस ने शहर के अलग अलग जगहों पर सट्टा खिलाने वाले 5 सट्टा खाईवालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. Bastar police arrested bookies

bookies arrested for betting
सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिये गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर पुलिस लगातार जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बीती रात पुलिस ने शहर के अलग अलग जगहों पर सट्टा खिलाने वाले 5 सट्टा खिलाने वालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपये के साथ सट्टा पट्टी की पर्चियां भी जब्त की.


सीएसपी विकास कुमार ने बताया: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली था कि शहर के अलग-अलग जगहों पर कुछ व्यक्तियों द्वारा लोगों से रुपये लेकर अवैध रूप से सट्टा खिलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की टीम तैयार की गई.

यह भी पढ़ें: बस्तर की खूबसूरती ने पर्यटकों को लुभाया, कांगेर वैली नेशनल पार्क में उमड़े सैलानी

पुलिस की टीम ने दी दबिश: इसके बाद पुलिस की टीम शहर के महारानी वार्ड, हिकमीपारा, आमागुड़ा, सिविल लाइन वार्ड और समुंद चौक पहुंची. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने 5 संदिग्ध लोगों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में सभी आरोपी सेबिया राज (27) निवासी नयामुण्डा, हेमलाल कश्यप (41) दंतेश्वरी वार्ड, कुश यादव (30) निवासी लालबाग, हनी साहू (26) निवासी पथरागुड़ा और राम बेसरा (35) निवासी विजय वार्ड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details