छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी से लूट के मामले में 'बेसुराग' पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई 5 टीम

जगदलपुर में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में अब तक बदमाशों का पता नहीं लग पाया है. एएसपी के मुताबिक लूटेरों ने व्यापारी से आधा किलो सोना और 80 हजार की लूट की है. व्यापारी बदमाशों का पीछा ना कर पाए इसके लिए बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

trader were not caught in Jagdalpur
सराफा व्यापारी से लूट

By

Published : Jul 19, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: सराफा व्यापारी से लूट के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं. बदमाशों का अब तक पता नहीं लग पाया है. जबकि वारदात को अंजाम दिए 20 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा सकी है.

एएसपी ओपी शर्मा

मामले की जांच कर रहे एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी ज्यादा दूर ना निकल पाए, इसके लिए सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है. पुलिस लगातार आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही पुलिस की 5 टीमें बस्तर जिले से लगे जिलों में जांच पड़ताल कर रही है.

एएसपी ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, साथ ही लगातार शहर के आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है. इधर घायल सराफा व्यापारी की हालत में अब सुधार हो रहा है, जिससे व्यापारी से आरोपियों के हुलिया के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

सराफा व्यापारी को लुटेरों ने मारी गोली, केदार कश्यप के निवास से महज 100 मीटर की दूरी पर वारदात

शहर के पॉश इलाकों में वारदात के बाद से ही दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. लेकिन पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं एएसपी ओपी शर्मा के मुताबिक शहर के निचली बस्तियों, सराफा व्यापारी के दुकान, संजय मार्केट इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. एएसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

कैसे की थी लूट ?

आपको बता दें कि रविवार रात को बदमाशों ने लूट की नीयत से सराफा व्यापारी त्रिलोक चंद सिसोदिया पर फायरिंग कर दी. चार अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को गोली मारी और उनके पास रखे बैग लूटकर फरार हो गए. लुटेरों ने वृंदावन कॉलोनी में इस वारदात को अंजाम दिया था. जब कुमकुम ज्वेलर्स के मालिक त्रिलोक चंद सिसोदिया, वृंदावन कॉलोनी के रास्ते अपने घर लौट रहे थे. तभी दो बाइक में सवार चार युवकों ने पहले उनसे बैग छीन लिया और उसके बाद जाते-जाते उन पर फायर कर दिया.

लुटेरों ने एक के बाद एक कुल चार गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली व्यापारी के पैर में लगी और दूसरी गोरी का छर्रा उनके बाएं हाथ में लगा. व्यापारी के बाइक से गिरने के कारण उनके सिर पर भी गंभीर चोट आई है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए थे. व्यापारी के मुताबिक बैग में सोना और करीब 80 हजार कैश रखा हुआ था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details