जगदलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय बाजार में दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे हुए पैसे भी बरामद किए हैं. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ओडिशा के नवरंगपुर के ग्राम हरदुली पनारापारा निवासी तिलोतिमा पटेल खरीददारी करने जगदलपुर पहुंची हुई थी. रविवार दोपहर करीब 1 बजे महिला ने संजय मार्केट स्थित मोती ज्वेलर्स से सोने का एक टॉप खरीदा. वह दुकान से निकली तभी अचानक एक व्यक्ति उससे बैग लूटकर भाग गया. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरे की पतासाजी शुरू कर दी.