छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: लूटपाट का आरोपी 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार - लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूट के सोने समेत दो हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

accused of Robbery arrested
लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय बाजार में दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे हुए पैसे भी बरामद किए हैं. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ओडिशा के नवरंगपुर के ग्राम हरदुली पनारापारा निवासी तिलोतिमा पटेल खरीददारी करने जगदलपुर पहुंची हुई थी. रविवार दोपहर करीब 1 बजे महिला ने संजय मार्केट स्थित मोती ज्वेलर्स से सोने का एक टॉप खरीदा. वह दुकान से निकली तभी अचानक एक व्यक्ति उससे बैग लूटकर भाग गया. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरे की पतासाजी शुरू कर दी.

रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम 26 लाख से ज्यादा की ठगी

2 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

महिला के बताये गए हुलिए के अनुसार और घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला. आरोपी शुभम रामटेके नागपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से लूटे गए एक सोने के टॉप समेत दो हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details