छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था युवक, ओडिशा से हुई गिरफ्तारी - नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर में नाबालिग लड़की को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा के सोनाबेड़ा से गिरफ्तार किया है.

Accused of kidnapping minor girl arrested
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा के सोनाबेड़ा से गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस युवक को न्यायलय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली एसआई अमित सिदार ने बताया कि शहर की एक नाबालिग लड़की को ओडिशा का एक युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ ओडिशा ले गया था. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर लगातार पुलिस आरोपी युवक की पतासाजी कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ओडिशा के सोनाबेड़ा इलाके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध के मामले में बढोतरी हुई है. कुछ दिनों पहले जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-कोरिया: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद फरार आरोपी को तीन साल बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पहले नाबालिग को अपने जाल में फंसाया. फिर बड़े शहर में नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया. जहां उससे आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

कुछ दिन पहले ही कोरिया के चिरमिरी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details