जगदलपुर:कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा के सोनाबेड़ा से गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस युवक को न्यायलय में पेश करने की तैयारी कर रही है.
कोतवाली एसआई अमित सिदार ने बताया कि शहर की एक नाबालिग लड़की को ओडिशा का एक युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ ओडिशा ले गया था. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर लगातार पुलिस आरोपी युवक की पतासाजी कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ओडिशा के सोनाबेड़ा इलाके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध के मामले में बढोतरी हुई है. कुछ दिनों पहले जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.