जगदलपुर: लोन पास नहीं होने से नाराज भाई-बहन ने बैंक के कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत बड़ाजी थाना में दर्ज कराई है.
दरअसल, बड़ाजी थाना के प्रभारी राजकुमार झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, 'जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी वार्ड निवासी मीनाक्षी यादव और शंकर यादव दोनों गुरुवार को सेंट्रल बैंक के शाखा पहुंचे. यहां पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार से लोन पास करने को लेकर उनके बीच बातचीत हुई. किसी कारणवश चेक होल्ड हो जाने से नाराज भाई-बहन ने असिस्टेंट मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद बीच-बचाव करने आए बैंक के स्टाफ से भी शंकर यादव ने मारपीट की'.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना