छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में चीतल खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार - बस्तर क्राइम न्यूज

चीतल खाल के साथ आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 1, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चीतल खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार ने बताया कि डायल-112 की टीम KA चीतल खाल तस्करी की जानकारी मिली थी. पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर राजेन्द्र नगर निवासी लक्ष्मीनारायण जायसवाल (35) के घर में छापेमार कार्रवाई की. आरोपी के घर से चीतल का पुराना खाल बरामद किया. आरोपी को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया गया है. धारा 429 भादवि धारा 09, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

बाघ की खाल के साथ पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपी हुए थे गिरफ्तार

12 मार्च को बस्तर को वन विभाग ने बाघ के खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी सहित 3 स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. जगदलपुर फॉरेस्ट रेंज ने ये कार्रवाई की थी. जगदलपुर फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर जगदलपुर पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए रात भर ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 8 आरोपियों को शहर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया.

गरियाबंद: चीतल की खाल के साथ 6 गिरफ्तार

लगातार सामने आ रहे मामले

छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

  • 18 जनवरी 2021 को ओडिशा के दो तस्करों से गरियाबंद पुलिस ने 2 तेंदुए का खाल बरामद किया था.
  • 8 जनवरी 2021 को धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया.
  • 3 जनवरी 2021 को पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने चीतल की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • 12 दिसंबर 2020 को महासमुंद पुलिस ने लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद की थी. आरोपियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार किया गया था.
  • 30 नवंबर 2020 को धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • 22 नवंबर 2020 को कोरिया जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था.
  • 6 अगस्त 2020 को गरियांबद जिले में एक तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 22 जुलाई 2020 को एक नर चीतल की खाल के साथ गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • 11 जुलाई 2020 को गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था
  • 30 जून 2020 को गरियाबंद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 18 जनवरी 2020 को गरियांबद में एक तस्कर तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details