छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NMDC में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग गिरोह के सभी आरोपी गिरफ्तार - Bastar fraud case

बस्तर में NMDC में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की मुख्य आरोपी महिला चंद्र किरण को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Fraud in the name of job in Bastar
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तरः NMDC में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चंद्र किरण ओगर ठगी के मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रही थी. लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने धरमपुरा इलाके से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस इस गिरोह के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. यह गिरोह NMDC स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लोगों से करीब 51 लाख रुपए ठगी कर फरार हो गए थे.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि साल 2018 और 19 में कुल 14 लोगों ने ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी नवीन चौधरी, नारायण चौधरी, संजय दयाल और चंद किरण ओगर के खिलाफ नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगी की थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही थी.

आर्मी अफसर बताकर युवक से करीब 50 हजार रुपये की ठगी

तीन आरोपी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार

पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपी नवीन चौधरी, नारायण चौधरी और संजय दयाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चंद्र किरण ओगर जो कि स्टाफ नर्स है. वह लंबे समय से फरार चल रही थी. जिसकी पतासाजी पुलिस लगातार कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने धरमपुरा इलाके से मुख्य आरोपी को धर भी दबोचा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details