बस्तरः NMDC में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चंद्र किरण ओगर ठगी के मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रही थी. लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने धरमपुरा इलाके से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस इस गिरोह के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. यह गिरोह NMDC स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लोगों से करीब 51 लाख रुपए ठगी कर फरार हो गए थे.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि साल 2018 और 19 में कुल 14 लोगों ने ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी नवीन चौधरी, नारायण चौधरी, संजय दयाल और चंद किरण ओगर के खिलाफ नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगी की थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही थी.